(वाराणसी)18सितंबर,2024.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नैक मूल्यांकन से पहले लखनऊ राजभवन की टीम विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगी। ओएसडी एकेडमिक के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम 28 और 29 सितंबर को निरीक्षण करेगी। टीम पर प्रभाव छोड़ने के लिए अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
काशी विद्यापीठ का नैक मूल्यांकन सात से नौ अक्तूबर तक होगा। कुलपति प्रो. एके त्यागी की अध्यक्षता में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। कुलपति ने सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों को तैयारियों को समय पर पूरा करने की हिदायत दी है।
तीन बार की संभावित तिथियों पर विराम लगने के बाद दो, तीन और चार सितंबर को नैक मूल्यांकन की फाइनल तिथि तय की गई थी। लेकिन, मूल्यांकन से पहले नैक बंगलूरू की पीयर टीम ने इसे कैंसिल कर दिया। इसके बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। अब फिर से सात, आठ और नौ अक्तूबर को नैक मूल्यांकन की तिथि निर्धारित की गई है।
25 सितंबर को दीक्षांत समारोह है। दीक्षांत के बाद 28 को राजभवन की टीम नैक के मद्देनजर विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच जाएगी। 29 तक निरीक्षण होगा(साभार एजेंसी)