शीतला देवी के प्राचीन मंदिर का होगा सुंदरीकरण

UP / Uttarakhand

(शाहजहांपुर UP)19सितंबर,2024.

शाहजहांपुर जिले के कांट नगर के प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर को प्रदेश सरकार की वंदन योजना के तहत भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस बजट से न केवल मंदिर परिसर का स्वरूप निखारा जाएगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग निर्मित कराने के साथ अन्य कई अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी।

बता दें कि यह मंदिर सन 1860 में तत्कालीन राजा शीतल देव ने निर्मित कराया था। बताते हैं कि वह शीतला माता में असीम श्रद्धा रखते थे। उनका नाम भी शीतला माता के प्रति उनके अनुराग को दर्शाता है। इसीलिए उन्होंने यह मंदिर माता शीतला देवी को समर्पित किया। मंदिर के महंत पं. योगेश शर्मा के अनुसार जहां मंदिर स्थित है, वहां कभी पुराना खेड़ा (टीला) था। मंदिर की ऊंचाई से ही उसकी प्राचीनता का बोध होता है। वर्ष की हर अमावस्या को मंदिर पर श्रद्धालुओं का मेला लगता है। इसमें आसपास के गांवों समेत दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालु आकर माता के दर्शन करते और मनौती मांगते हैं। महंत के अनुसार सच्चे मन से मांगी हुई मनौती पूर्ण होती हैं।

इसके तहत नगर के मुख्य मार्ग से मंदिर तक सीसी मार्ग निर्मित होगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 39 लाख रुपये होगी। पेयजल व्यवस्था, भक्तों के बैठने का स्थान, हाईमास्ट लाइट, वाटर कूलर आदि सुविधाएं जुटाने के साथ रोशनी के बेहतर प्रबंध किए जाने हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय भी बनाया जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *