(महराजगंज UP) 22जून,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार एसएसबी के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने भारत-नेपाल के सोनोली सीमा का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय भारत और नेपाल के अधिकारियों के साथ सोनौली एसएसबी चेकपोस्ट पर समन्वय बैठक की। बैठक में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे दोनों देशो की सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल से घुसपैठ , मानव तस्करी व अन्य सामग्रियों के तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद डीजी ने नोमैन्स लैंड के पूरब और पश्चिम मिश्रित आबादी क्षेत्र का पैदल दौरा कर बारीकी से खुले सीमा का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात जवानों से सुरक्षा ,समस्या को लेकर बातचीत भी की।
पैदल मार्च के बाद सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि नेपाल से हमारे रोटी-बेटी के संबंध है और नेपाल भारत का मित्र देश है, दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारी मिलकर सरहद की सुरक्षा करते हैं। नेपाल के अधिकारी , कस्टम और आब्रजन अधिकारियों से बातचीत हुई। सरहद पर एसएसबी जवान फिजिकल और टेक्नोलॉजी की मदद से सतर्कता बरत रहे हैं।
भारत-नेपाल की खुली सीमा एक चुनौती,हमारे जवान देश की सुरक्षा को बखूबी अंजाम दे रहे है। एसएसबी दोनों देशों के आम नागरिकों के साथ सींमा पर अच्छा वर्ताव कर रही है। देश की सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य कर किया जा रहा है।
इस मौके पर आईजी लखनऊ रत्न संजय, डीआईजी अखिलेश्वर सिंह, कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, कमांडेंट शंकर सिंह, उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी, डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह, नेपाल के भैरहवा भंसार चीफ नारद गौतम, एपीएफ नेपाल डीएसपी पुरुषोत्तम भंडारी सशस्त्र पुलिस एसपी आनन्द थापा,एसएसबी के इंस्पेक्टर जयंता घोष सहित दोनों देशों के कई अधिकारी मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)