(देहरादून)22जून,2024.
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे वाइल्डलाइफ कॉरिडोर कुल 571 पिलर पर बन रहा है। इसमें देहरादून से दिल्ली का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा।
देहरादून: देहरादून को राजाजी नेशनल पार्क से जोड़ने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के चौथे चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सड़क का 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हिस्सा 30 जुलाई तक शुरू किया जा सकता है।
छह लेन का एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ेगा।दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा यह बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर से भी होकर गुजरेगा।एशिया का सबसे लम्बा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे वाइल्डलाइफ कॉरिडोर कुल 571 पिलर पर बन रहा है। दिल्ली उत्तराखंड एक्सप्रेसवे का 20 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरता है और यही वजह है कि इस क्षेत्र को एशिया के सबसे लंबे एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में तब्दील किया गया है।
ये एक्सप्रेसवे घने जंगल के बीच से होकर गुजरेगा और इसमें देहरादून से दिल्ली का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा। 571 पिलर पर बनने वाला अनोखा एक्सप्रेसवे भारत का चलता फिरता चिड़ियाघर है। इस एक्सप्रेसवे में स्पेशल वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया जा रहा है। राजाजी नेशनल पार्क से सेट इस कॉरिडोर में जानवरों की आवाज आई होगी। सफर के दौरान मुसाफिरों को कई जंगली जानवर देखने को मिलेंगे।
देहरादून से दिल्ली का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा:
इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से देहरादून से दिल्ली की दूरी और यात्रा का समय दोनों कम हो जाएगा, 6.5 घंटे का सफर घटकर केवल 2.5 घंटे रह जाएगा, तथा 235 किलोमीटर (146 मिनट) से घटकर 213 किलोमीटर (130 मील) हो जाएगा।
(साभार एजेंसी)