(वाराणसी)31जुलाई,2024.
एजेंसी के माध्यम से प्राप्त समाचार के अनुसार वाराणसी शहर के सभी जोनों के भवनों में क्यूआर कोड लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ट्रायल के आधार पर अभी सिर्फ भेलूपुर जोन में इसे शुरू किया गया है। इसे सफलता पूर्वक कार्य करने से अब इसे सभी जोनों लगाने का निर्णय लिया गया है। भेलूपुर जोन के बृज इंक्लेव काॅलोनी के मुंशी प्रेमचंद पार्क में क्यूआर कोर्ड लगाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए कैंप में 164 भवनों में क्यूआर कोड लगाया गया। भेलूपुर जोन के 15000 भवनों में अब तक क्यूआर कोड लगाया जा चुका है। मेयर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त की ओर से भवनों में क्यूआर कोड लगाने की समीक्षा भी की जा रही है(साभार अ.उ.एजेंसी)