3.25 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

UP / Uttarakhand

(रायबरेली UP)05दिसम्बर,2024.

विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम के तहत नौ माह से पांच साल तक की आयु के 3.25 लाख बच्चों को चार दिसंबर से तीन जनवरी 2025 तक विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह अभियान की शुरुआत होगी।

सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि विटामिन ए की दवा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसके साथ ही वह उन्हें कुपोषण, रतौंधी, अंधापन, डायरिया और निमोनिया से भी बचाती है। जिले में नौ माह से पांच साल तक के कुल 3.25 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसमें नौ से 12 माह के 37056, एक से दो साल के 70,114 और दो से पांच साल तक के 21,7411 बच्चे हैं।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी और ब्लाकों में सीएचसी व टीकाकरण सत्र स्थलों पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।

विटामिन ए की कमी से रतौंधी, आंखों के पानी और अधिक गंभीर स्थिति में आंखों की रोशनी भी चली जाती है। इसकी कमी कुपोषण की एक स्थिति है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *