(शिमला, हिमाचल प्रदेश)13अगस्त,2025.
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि यह कदम प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन में मददगार साबित होगा। राज्य अतिथि गृह पीटरहाॅफ में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने बताया कि हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि होम स्टे निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए 4% ब्याज पर ऋण सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 8,000 होम स्टे संचालित हो रहे हैं। स्टार्टअप योजना को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। सीएम ने युवाओं से नशे से दूर रहने और नशामुक्त हिमाचल बनाने में सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और तस्करों की संपत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने युवाओं से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया। उन्होंने युवा दिवस पर युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
शिक्षा क्षेत्र में सुधारों का उल्लेख करते हुए सीएम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग 2021 में 21वें स्थान से बढ़कर अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है। अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में 10 राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल शुरू होंगे। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है और जेबीटी के 600 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। इस माैके पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार, नीरज नैयर, विवेक शर्मा, रणजीत सिंह राणा, अजय सोलंकी, अनुराधा राणा, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, सीएम के ओएसडी गोपाल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।(साभार एजेंसी)