(गोरखपुरUP)09फरवरी,2025.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को आधे घंटे के लिए गोरखपुर प्रवास पर थे। उन्हें गोरखपुर से होकर बिहार जाना था। इस दौरान थोड़ी देर के लिए गोरखपुर स्टेशन पर भी रुके। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सफर को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए।
बोले, यात्रियों को सुविधापरक सफर मिले, इसके लिए सभी को संकल्पित रहने की जरूरत है। गोरखपुर एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने निदेशक से भी बात की। कहा, एयरपोर्ट से स्टेशन तक यात्रियों की सुविधा के लिए सीधी कनेक्टिविटी जरूरी है।
ऐसे में एयरपोर्ट के पास नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव सीएम योगी के सामने रखने की सलाह दी। इसे लेकर उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और एयरपोर्ट के निदेशक को भी निर्देशित किया।
बोले, गोरखपुर स्टेशन के नए भवन में यहां की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखेगी। काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन भी देखा। आधा घंटा रुकने के बाद रेल मंत्री स्पेशल ट्रेन से बिहार के बेतिया के लिए रवाना हो गए।(साभार एजेंसी)