(महराजगंज) 22अप्रैल,2024.
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज प्रातः भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा एक पिकअप पर लदी 60 बोरी प्याज बरामद कर कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि आज प्रातः 6:30 बजे से एसएसबी के उपनिरीक्षक सामान्य हंसराज, सहायक उपनिरीक्षक राजपति दास, रंजीत यादव, रविन्द्र नाथ,सोमरय केरकेट्टा रोज की तरह गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक पिकअप पर तस्करी का प्याज नेपाल जाने वाला है। सूचना पाते ही पुलिस और एसएसबी की टीम को एक पिकअप वैन आती हुई दिखाई दी। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो चालक गाड़ी लेकर फागने लगा। टीम ने पीछा कर भगवानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में पकड़ लिया। लेकिन तब तक चालक नेपाल भागने में सफल हो गया। बरामद पिकअप वैन यूपी 53 ईटी 4531की जब तलाशी ली गई तो उसमें 60 बोरी प्याज बरामद हुआ। बरामद प्याज और पिकअप वैन को विधिक कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।