(नई दिल्ली)23 अप्रैल,2024.
भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी.गुकेश ने टोरंटो में आयोजित कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट प्रतियोगिता जीतकर नया इतिहास रच दिया है। वह विश्व चैंपियनशिप खिताब के “सबसे युवा चैलेंजर” बन गए हैं। उन्होंने रूस के गैरी कास्पोरोव का 40 वर्षीय पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कास्पोरोव ने 1984 में 22 वर्ष की उम्र में रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैंपियनशिप खिताब के लिए चुनौती दी थी। गुकेश यह प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। मुकेश ने 14 में और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामुरा से ड्रॉ खेला । इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से 9 अंक रहे।