(गोरखपुर UP)21अप्रैल,2025.
इन दिनों सहालग का सीजन होने के कारण ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। गोरखपुर में चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण 20 ट्रेनें मई के पहले सप्ताह तक निरस्त चल रही हैं। दूसरी ओर 14 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। ऐसे में बाकी ट्रेनों पर दबाव बढ़ा हुआ है। इस बीच ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं। रविवार को 17 ट्रेनों ने छह घंटे तक इंतजार कराया।
लखनऊ और बरेली होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनों के निरस्त होने के कारण शेष ट्रेनों में यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। हालांकि, रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन यह भी लेटलतीफी का शिकार हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों पर दबाव होने के कारण एसी श्रेणी के कोचों में भी अनाक्षित यात्री घुस रहे हैं। महिला कोचों में भी पुरुष यात्रियों के कब्जे की शिकायतें आ रही हैं। गर्मियों के सीजन में ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ट्रेनों में एसी खराब होने की शिकायतेंं भी बढ़ने लगी हैं।
इन ट्रेनों ने कराया इंतजार:
15128-27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो व पांच घंटे देरी से आई। अमूमन समय पर चलने वाली 12584 डबल डेकर एक्सप्रेस ने भी दो घंटे इंतजार कराया। 15910 अवध-असम एक्सप्रेस चार घंटे और 12571 हमसफर एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आई। 12036 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ने एक और 14207 पदमावत एक्सप्रेस दो घंटे घंटे इंतजार कराया। सुपरफास्ट 22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस एक घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई और 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस ने छह घंटे इंतजार कराया। 14242 नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे, 14312 आला हजरत एक्सप्रेस तीन घंटे, 12204 सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 12588 अमरनाथ एक्सप्रेस दो-दो घंटे, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस एक-एक घंटे और 13010 दून एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आईं(साभार एजेंसी)