(लखनऊ UP)23अप्रैल,2025.
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पांचवां और छठा वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता क्रमशः 11 फीसदी और 6 फीसदी बढ़ा दिया है। इनमें सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के पूर्णकालिक कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारी शामिल हैं।
इसके तहत पांचवां वेतनमान पाने वाले कर्मियों को अब 455 फीसदी की जगह 466 फीसदी और छठा वेतनमान पाने वाले कर्मियों को अब 246 फीसदी की जगह 252 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़ी हुई दर एक जनवरी 2025 से लागू होगी। एक जनवरी से 31 मार्च 2025 तक की देय अवशेष राशि कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा होगी। वहीं राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों की उपरोक्त अवधि की महंगाई भत्ते की 10 फीसदी राशि उनके पेंशन खाते में जमा की जाएगी जबकि 14 फीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा जमा की जाएगी। शेष 90 फीसदी राशि कर्मचारियों के पीपीएफ खाते में जमा की जाएगी
वहीं प्रदेश में कार्यरत सिविल सेवा के अफसरों को भी दो फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते का मंगलवार को आदेश जारी हो गया। इन अफसरों को अब 53 फीसदी की जगह 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह भी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा(साभार एजेंसी)