(नई दिल्ली) 23अप्रैल,2025.
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। मंगलवार को जारी उक्त परिणाम में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में सफलता की सूची में उत्तराखंड के तुषार डोभाल, अंजू भट्ट,अनुज पंत, गरिमा उप्रेती,गौरव छिमवाल व अक्षत कुटियाल ने सफलता हासिल की है।
रिजल्ट में आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व केंद्रीय सेवा ग्रुप A और ग्रुप B में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया है।(साभार एजेंसी)