तीन आईपीएस और 24 पीपीएस का तबादला

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)22अप्रैल,2025.

उत्तर प्रदेश शासन ने 3 आईपीएस और 24 पीपीएस अफसरों का सोमवार देर रात तबादला कर दिया। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को यूपीएसएसएफ भेजा गया है, जबकि प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर को मेरठ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह सचिव डाॅ. संजीव कुमार को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया गया है।

डिप्टी एसपी अजीत कुमार सिंह को प्रतापगढ़ से नोएडा कमिश्नरेट, देवेंद्र कुमार को जालौन से बदायूं, बरेली पीएसी में तैनात विजय कुमार राना को एलआईयू, संजय कुमार को एलआईयू, बरेली से उन्नाव, गिरजा शंकर त्रिपाठी को बुलंदशहर से रायबरेली, जितेन्द्र सिंह कालरा को कुशीनगर से ईओडब्ल्यू मेरठ, चंद्रकेश सिंह को मैनपुरी से पीटीसी सीतापुर और आशीष मिश्रा को बलिया से ललितपुर भेजा गया है। इसके अलावा जिलों मे व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके 16 पीपीएस को जिलों और शाखाओं में नियमित तैनाती प्रदान की गई है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *