(लखनऊ UP)27अप्रैल,2025.
उत्तर प्रदेश सरकार निराश्रित महिला पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराएगी। प्रमुख सचिव महिला कल्याण लीना जौहरी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके सत्यापन का काम 25 मई तक हर हाल में पूरा किए जाने के लिए कहा गया है।
पात्र लाभार्थियों को समय-समय पर भुगतान की जाने वाली राशि के संबंध में एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण भी अनिवार्य किया गया है। सत्यापन कार्य तीन चरणों में संपन्न होगा।
पहले चरण में लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य 10 मई तक पूरा किया जाना है। दूसरे चरण में 15 मई तक हस्ताक्षरित सूची समेत रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। तीसरे और अंतिम चरण में 25 मई तक मृतक और अपात्र लाभार्थियों की पेंशन बंद करने का काम होगा। इस योजना योजना के तहत 34 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है।(साभार एजेंसी)