नेपाल सीमा की गतिविधियों पर कड़ी नजर,21 अवैध मदरसे चिह्नित;12 कराए गए बंद

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)29अप्रैल,2025.

यूपी के बलरामपुर में नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्र में अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाने और अवैध मदरसों के संचालन पर कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के चौधरीडीह गोरिया गांव में पहाड़ी नाले के पास अवैध कब्जा कर बनाया गया एक धार्मिक स्थल हटाया गया। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 21 मदरसों को चिह्नित किया गया है। इनमें 12 को बंद करा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम पवन अग्रवाल ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और तहसील के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम ने कहा, पूरी छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। दो मदरसों को नोटिस देकर संचालकों से जवाब मांगा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदरसों की जांच कर रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र में ही पांच स्थानों पर अवैध निर्माण की बात सामने आई है, जिसकी जांच हो रही है।

इन मदरसों पर हुई कार्रवाई:
अहले सुन्नत इमदादुल उलूम गौसिया रतनपुर, जरवा
मदरसा सिराजुल उलूम मझगवां
मदरसा अहले सुन्नत लिलबनात रनियापुर
मदरसा अहले सुन्नत रिजविया हिदायतुल इस्लाम टड़वा
अहले सुन्नत तालिमुल कुरान प्रतापपुर
मदरसा अहले सुन्नत गौसुल उलूम रेहरा खुर्द, पचपेड़वा
मदरसा रहमानिया एजुकेशनल सोसाइटी बिजुआ कला
मदरसा फैजेआम बिजुआ कला
मदरसा अनवारुल उलूम बिजुआ खुर्द
मदरसा मोहम्मदी इस्लामी मझगवां खुर्द
सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल रन बाइ मदरसा सल्फिया बालापुर
जामी अतुन नाजियाहात मदरसा बिजुआ खुर्द

सीमा की गतिविधियों पर है कड़ी नजर:
नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया एजेंसियों से कई बार गोपनीय रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। हाल ही में धर्मांतरण आदि की बात भी सामने आई। पहले तो ठोस कार्रवाई नहीं हुई, बाद में एटीएस ने उतरौला में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर धर्म परिवर्तन के मामले में कार्रवाई की तब जिले में सतर्कता बढ़ी। अब एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में छानबीन तेज हुई है। प्रशासन की कार्रवाई से पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

तैयार की जा रही रिपोर्ट:
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर मदरसों की जांच कर 6 रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिले में अवैध रूप से संचालित अन्य मदरसों की भी जांच होगी। अभी नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में संचालित मदरसों की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *