(लखनऊ,UP )29जून,2025.
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अब राज्य स्तर पर कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का कक्षावार व विषयवार मूल्यांकन के लिए निपुण प्लस एप शुरू किया गया है। इसमें सवालों का एक प्रश्न बैंक भी उपलब्ध कराया गया है। इससे बच्चों के मूल्यांकन के साथ इसके लिए तैयारी भी कराई जा सकेगी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को दिए गए हें। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में कक्षा एक से तीन के पांच छात्र-छात्राओं का रैंडम स्पॉट मूल्यांकन किया जा रहा है। इसमें छात्रों के अधिगम स्तर का त्वरित आंकलन करने के साथ ही कक्षा-शिक्षण की दक्षता भी जांची जा रही है।
उन्होंने कहा है कि निपुण लक्ष्य ऐप को अपग्रेड करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के कक्षावार व विषयवार आंकलन के लिए निपुण प्लस ऐप शुरू किया जा रहा है। इसमें परिषदीय विद्यालयों की हर कक्षा की विषयवार दक्षताओं के सवाल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस ऐप के माध्यम से एसआरजी, एआरपी व डायट मेंटर सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य विशिष्टियों के साथ ही इसमें टीचर्स फ्लो व स्वतंत्र पर्यवेक्षक फ्लो भी विकसित किया गया है।
महानिदेशक ने कहा है कि एआरपी हर महीने 30 स्कूलों का भ्रमण, एसआरजी 20 स्कूलों का व डायट मेंटर 10 स्कूलों का भ्रमण करेंगे। एआरपी अपने 30 भ्रमण को अलग-अलग कक्षाओं में बांटेंगे। कक्षा एक से आठ के छात्रों का आंकलन हर तीन महीने में किया जाएगा। उसकी कक्षा के अनुरूप दक्षताओं को इस ऐप पर दिखाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि नए ऐप का बेहतर प्रयोग करते हुए बच्चों को निपुण बनाने के लिए कवायद की जाए।(साभार एजेंसी)