(महराजगंज UP) 29अप्रैल,2024.
होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद की पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस टीमें आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग कर रही हैं।
जनपद में बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। बाहर से आने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों के अतिरिक्त कार्मिशियल वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आजकल विभिन्न थानाध्यक्षों के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न चौराहों पर तैनात होकर आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने के बाद जाने दिया गया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई गयी है।