(अलीगढ़ UP)12मई,2025.
अलीगढ़ जनपद के सभी कोटेदारों को मई माह में ही जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन देने की तैयारी हो रही है। इसके लिए 9 मई को अफसरों ने बैठक कर पूरी प्लानिंग तैयार की है। 30 मई तक वितरण किया जाना है।
केंद्र सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत गोदामों से एक साथ तीन महीने के राशन उठान कराने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि इस व्यवस्था से कोटेदारों को राशन वितरण में सुविधा होगी और लाभार्थियों को समय पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस आदेश के बाद, प्रभारी आरएफसी और सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 मई को आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग, ट्रांसपोर्टरों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में प्रभारी आरएफसी ने तीन महीने के राशन के एक साथ उठान की तैयारियों को लेकर विस्तृत बातचीत की और दिशा-निर्देश जारी किए।
भारत सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न मई महीने में ही कोटेदारों को वितरित करने का आदेश किया है। प्रदेश सरकार से आवंटन तय होने के बाद कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा(साभार एजेंसी)