सीएम योगी बोले:ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाएं सतर्कता,अर्बन नक्सल व उनसे जुड़े संगठनों की करें निगरानी

UP / Uttarakhand

(वाराणसी)13मई,2025.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्कता के साथ निगरानी रखें और कड़ी कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में पशु तस्करी, खनन आदि गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। गो-तस्करों और उनके संपर्क सूत्रों पर कार्रवाई और तेज होनी चाहिए।

विकास परियोजनाओं को समय से पूरा कराएं। गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित हो। अधिकारी रोज जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर स्माधान करें।

जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए किसी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। निर्धारित अवधि में इसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। लूट, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। नामित नोडल अधिकारियों से कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *