कानपुर में बनेगा उ.प्र.का पहला फुटवियर पार्क

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)16मई,2025.

उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क कानपुर में रमईपुर क्षेत्र में 131.69 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है। यह पार्क विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए एक आकर्षक अवसर लेकर आया है। पार्क में यूनिफॉर्म शूज, स्पोर्ट्स शूज, कैजुअल शूज, मोकासिन्स, बैलेरिनास, सैंडल्स, पीवीसी शूज और फिनिश्ड लेदर उत्पादों का निर्माण होगा।यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी ने कहा कि कानपुर में प्रस्तावित फुटवियर पार्क न केवल स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाएगा बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी देगा।

फुटवियर पार्क की विशेषताएं:

-कुल 83 एकड़ में 75 औद्योगिक भूखंड
-5.46 एकड़ में 2 वेयरहाउस भूखंड
-5 किमी लंबा सड़क नेटवर्क
-10 किमी आरसीसी आधारित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज
-5 टन प्रतिदिन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्षमता, लागत 2 करोड़
-10 एमएलडी पानी की मांग, भूमिगत स्रोत से पूर्ति-

220 केवी सबस्टेशन, 40 मेगावाट विद्युत लोड:
यूपीसीडा द्वारा प्लग एंड प्ले औद्योगिक मॉडल को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें बिजली, पानी, सीवरेज व फैक्ट्री शेड सहित सभी सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराई जाती हैं। इससे उद्यमी कम लागत व समय में उत्पादन शुरु कर सकते हैं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *