माघ मेला से पहले बन जाएगा प्रयागराज का पहला रेल फ्लाईओवर

UP / Uttarakhand

( प्रयागराज,UP)22जुलाई,2025.

संगमनगरी का पहला रेल फ्लाईओवर अगले वर्ष माघ मेले तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों को बेवजह आउटर पर नहीं रुकना होगा। इससे ट्रेनों की समय पालनता में भी खासा सुधार आएगा। दरअसल, जंक्शन से बमरौली के बीच बिछाई जा रही चौथी रेल लाइन के तहत ही सूबेदारगंज में रेल फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है। इसकी लंबाई तकरीबन तीन किमी है। 112 पिलर पर बनाए जा रहे रेल फ्लाईओवर की शुरुआत सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से हुई है।

स्टेशन के समानांतर सुलेमसराय तरफ इसका निर्माण कार्य चल रहा है। फ्लाईओवर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के समीप दिल्ली-हावड़ा लाइन को क्रॉस करता हुआ बमरौली स्टेशन से पहले खत्म होगा। फ्लाईओवर का तकरीबन 80 फीसदी काम हो चुका है। महाकुंभ की वजह से तकरीबन पांच माह तक निर्माण कार्य ठप रहा, लेकिन अब निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली।

493 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण:
सूबेदारगंज में बनाए जा रहे रेल फ्लाईओवर की लागत 493 करोड़ रुपये है। यह फ्लाईओवर रेल ट्रैक और सड़क दोनों के ऊपर से गुजरेगा। इसके निर्माण के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रामबाग और प्रयाग से आने वाली वह ट्रेनें, जो कानपुर की तरफ जाती हैं, उनके संचालन के दौरान जंक्शन की मुख्य लाइन पर ट्रैफिक नहीं रोकना होगा। इससे आउटर पर भी ट्रेनें नहीं फंसेंगी।

मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के तहत रेल फ्लाईओवर काफी महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। – शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *