“हाइड्रोजन ट्रक”,भारत में सर्वप्रथम अदाणी समूह करने जा रहा इसका प्रयोग

National

(नई दिल्ली)01जून,2025.

अदाणी समूह भारत में पहली बार हाइड्रोजन ट्रक का इस्तेमाल करने जा रहा है। इस बिजनेस ग्रुप ने कहा कि उसने छत्तीसगढ़ में माइनिंग लॉजिस्टिक के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन संचालित ट्रक तैनात किया है। यह ट्रक 200 किलोमीटर की दूरी तक 40 टन माल ले जा सकता है। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रकों को हरी झंडी दिखाई। फर्म ने एक बयान में कहा, ”ये हाइड्रोजन संचालित ट्रक धीरे-धीरे कंपनी के लॉजिस्टिक संचालन में इस्तेमाल होने वाले डीजल वाहनों की जगह लेंगे.”

कंपनी ने कहा कि एक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी फर्म और एक प्रमुख ऑटो विनिर्माता के सहयोग से अदाणी माल परिवहन के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल बैटरी से चलने वाले ट्रक विकसित कर रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने रायपुर में पहले हाइड्रोजन ट्रक को हरी झंडी दिखाई. इसका उपयोग गारे पेल्मा – 3 ब्लॉक से राज्य के बिजली संयंत्र तक कोयले के परिवहन के लिए किया जाएगा।

क्या होता है हाइड्रोजन ट्रक:

हाइड्रोजन ट्रक, एक ऐसा वाहन है जो पेट्रोल-डीजल के बजाय हाइड्रोजन ईंधन सेल से चलता है। इसमें हाइड्रोजन गैस को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और इसे इलेक्ट्रिक मोटर चलाने के लिए बिजली में बदला जाता है।

हाइड्रोजन ट्रक के फायदे:

-जीरो कार्बन उत्सर्जन के कारण हाइड्रोजन ट्रक को पर्यावरण के लिए अच्छा माना जाता है।

-हाइड्रोजन ट्रक की और बड़ी खासियत यह है कि इसकी फ्यूलिंग जल्दी हो जाती है और कुछ ही मिनटों में हाइड्रोजन भरा जा सकता है।

-हाइड्रोजन ट्रक बैटरी से संचालित इलेक्ट्रिक ट्रकों से ज्यादा लंबी दूरी तय कर सकता है‌।

भारत में हाइड्रोजन ट्रक की कीमत 2 करोड़ रुपये तक है।हालांकि, प्राइस ट्रक के मॉडल और क्षमताओं पर निर्भर करता है।H2-FCEV ट्रक की कीमत 1 से 2 करोड़ तक, तो H2-ICE ट्रक की कीमत 60 से 90 लाख रुपये तक है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *