उत्तर रेलवे का मेगा ब्लॉक, कई गाड़ियां रद्द

UP / Uttarakhand

(लखनऊ,UP ) 25जून,2025.

उत्तर रेलवे के कानपुर पुल वाया किनारा व मगरवारा स्टेशनों के बीच सोनिक स्टेशन यार्ड में पुल पर गर्डर रखे जाने से ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से 25 जून को चलने वाली 12179 लखनऊ जंक्शन -आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से चलाई जाएगी। वापसी में 25 जून को 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी कानपुर सेंट्रल में तक ही आएगी। बुधवार को चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. शताब्दी एक्सप्रेस बदले हुए रूट गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ जं. के रास्ते चलेगी। इसकी वजह से यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेंट्रल नहीं जाएगी।

गोंडा रूट की कई गाड़ियां निरस्त, कई का बदला रूट:
गोंडा-बाराबंकी रूट पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों की कारण कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं और कई का रूट बदला गया है। जरवल और करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर चार जुलाई तक कई गाड़ियां नहीं रूकेंगी। वहीं 30 जून को चलने वाली 06529 सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-गोमती नगर स्पेशल गाड़ी बनारस स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस से गोमती नगर के बीच निरस्त कर दी गई है। इसी तरह वापसी में चार जुलाई को चलने वाली 06530 गोमतीनगर-सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल गोमती नगर के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा जरवल रोड और करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर 30 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15081/15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस व 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस नहीं रूकेंगी। 29 जून से 03 जुलाई तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस व 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 28 जून से 02 जुलाई तक चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस और 03 जुलाई को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भी जरवल रोड व करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी।
(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *