बड़ी उपलब्धि है,मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय

UP / Uttarakhand

( मेरठ,UP )29जून,2025.

सलावा में बन रहे उत्तर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का 70 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रचार-प्रसार का काम भी जोर पकड़ रहा है। फिल्म अभिनेता और एथलीट व पैरा एथलीट खेल विश्वविद्यालय के प्रचार को लेकर वीडियो जारी कर रहे हैं। जिन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विवि की नींव रखी थी और इसका निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री खुद इसके कार्यों की निगरानी कर चुके हैं।

अब यह विवि फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित कर रहा है। अभिनेता जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार पहले ही प्रचार से जुड़ चुके हैं। इनकी क्लिप विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं।

अब पैरा एथलीट दीपा मलिक भी प्रचार अभियान से जुड़ गई हैं। दीपा मलिक ने इस खेल विश्वविद्यालय को देश की खेल प्रतिभाओं के लिए एक “बड़ी उपलब्धि” बताया है। उन्होंने कहा कि इससे लाखों युवाओं को गुणवत्तापूर्ण खेल शिक्षा मिलेगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि दीपा मलिक 2016 रियो पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतने वालीं भारत की पहली महिला हैं। वे तैराकी और मोटर रेसिंग में भी सक्रिय रही हैं।

खेल विश्वविद्यालय में मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत आसपास के जिलों के युवा खेल से जुड़े कोर्स कर सकेंगे। संभावना है कि आगामी कुछ हफ्तों में इसकी प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

खेल विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://sportsuniup.com/ पर भी क्लिक कर सकते हैं।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *