आगरा,नगर निगम 100 पार्कों में लगवाएगा पौधे,देखरेख करेंगे स्थानीय लोग

UP / Uttarakhand

(आगरा, UP )01जुलाई,2025.

आगरा में मिशन ग्रीन के तहत नगर निगम 100 पार्कों को हरा-भरा रखने के लिए उनमें पौधे लगाएगा। इन पौधों को जीवित रखने और सहेजने की जिम्मेदारी निवासियों को जाएगी। नगर निगम ने इनकी सूची बना ली है।

आगरा नगर निगम की सीमा में 450 से अधिक पार्क हैं। इनमें से 100 पार्कों का चयन पहले चरण में किया गया है। यहां क्षेत्र के अनुकूल गुलमोहर, अमलतास, अशोक, कचनार, अर्जुन, नीम, पीपल, तुलसी और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि पौधरोपण के बाद इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित पार्क के आसपास के नागरिकों, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, स्कूलों और सामाजिक संगठनों को दी जाएगी।

इससे न केवल पौधों की सुरक्षा तय होगी, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी आएगी। जिन पार्कों में पानी नहीं है, वहां जलकल विभाग जलापूर्ति कराएगा ताकि सिंचाई बाधित न हो। इसके अलावा बाउंड्री बनवाई जाएगी,जिससे पौधों को कोई नुकसान न पहुंचा सके(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *