(लखनऊ,UP)16जुलाई,2025.
अगर आप भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या में जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत भारतीय रेलवे की टूरिज्म विंग आईआरसीटीसी रामभक्तों को सस्ते और सुविधाजनक ढंग से राम मंदिर के दर्शन कराएगी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद से बड़ी संख्या में देश दुनिया से श्रद्धालु इसके दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। हालांकि, कई लोग पैसों की कमी और यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों को देखते हुए अयोध्या नहीं आ पाते हैं। अगर आप भी इस तरह की परेशानियों की वजह से अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज खास आपके लिए है।
इस पैकेज का नाम रामलला दर्शन अयोध्या है। इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करते समय आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है। होटल में ठहरने की व्यवस्था से लेकर खाने पीने का इंतजाम सब कुछ आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा।
पैकेज के तहत आपको 1 रातों और 2 दिनों तक घुमाया जाएगा। इस टूर का पैकेज कोड NDR012 है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपकी यात्रा ट्रेन से कराई जाएगी। वहीं अयोध्या में घुमाने के लिए कैब की व्यवस्था की गई है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 19 जुलाई, 2025 को दिल्ली से हो रही है। पैकेज में श्रद्धालुओं को अपना बैगपैक करना है बाकी सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी द्वारा की जाएंगी।
अगर आप इस टूर पैकेज का किराया जानना चाहते हैं तो अकेले यात्रा करने पर आपको 16,020 रुपये किराये के रूप में देने हैं। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 11,040 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 9,510 रुपये खर्च करने होंगे।(साभार एजेंसी)