(महराजगंज UP) 20मई,2024.
पंचायत इंटरमीडिएट , महराजगंज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को विद्यालय के द्वारा पोस्टकार्ड, लिखित पत्र तथा आमंत्रण पत्र भेज कर आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई ।
इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं लगभग साढे चार हजार छात्रों के अभिभावकों को पत्र भेज कर उनसे मतदान की अपील की जा रही है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे इस अभियान से उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान से क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा और छात्र भी लोकतंत्र की इस महापुरुष से अपने आप को सम्बद्ध करेगा। विद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय के द्वारा प्रेषित पत्र से घरों में छात्रों का उत्साह बढ़ रहा है और वह अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए पुरजोर तरीके से प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक विनोद कुमार सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव,दीपंकर पाण्डेय,डा अंशुमन त्रिपाठी, दिग्विजय यादव ,राजेश श्रीवास्तव, सारिका पाण्डेय,रीता यादव,रामप्रीत यादव, नूतन मिश्रा, सौरभ पाठक, पुनीत सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र त्रिपाठी, इजहार अशरफ,नबी आलम अंसारी, सिराजुद्दीन,अरविंद कुमार ,सुभाष चंद्र ,रवि प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे।