(नई दिल्ली )20मई,2024.
एजेंसियों से प्राप्त समाचार के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम
रईसी और ईरान के विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया है।ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलीकॉप्टर में सवार होने की पुष्टि की है।
बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे।
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर को मुश्किल का सामना करना पड़ा और ‘हार्ड लैंडिंग’ करनी पड़ी। ये हेलीकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलीकॉप्टरों में से एक है।
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मे लापता होने वालों के नाम
ईरान के राष्ट्रपति, इब्राहिम रईसी
ईरान के विदेश मंत्री, हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन
अयातुल्ला अल-हाशमी, तबरीज़ मस्जिद के इमाम
पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर, मलिक रहमती