जेएसएसपीएस कैडेट ने आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते

National Sports


  • (नई दिल्ली)24मई,2024.

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के कैडेट बाबूलाल हेम्ब्रोम ने आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक प्राप्त किए। पेरू के लीमा में आयोजित इस चैंपियनशिप में बाबूलाल ने 49 किलोग्राम के स्नैच और क्लीन व जर्क वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) को सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड ने अपना समर्थन दिया है। यह पहल कंपनी ने कोयला उत्पादक राज्यों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने को लेकर अपने प्रयास के तहत की है। रांची के इस प्रतिष्ठित परिसर में लगभग 500 खिलाड़ी औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बाबूलाल की यह उपलब्धि कोयला उत्पादक राज्यों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल और कोयला मंत्रालय के प्रयासों की पुष्टि करती है। इसके अलावा कोयला मंत्रालय की सीएसआर पहल के तहत 7 सहायक कंपनियों में से हर एक में “खेल उत्कृष्टता केंद्र” स्थापित करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *