(नई दिल्ली)17सितम्बर,2025.
भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं से लैस जहाज त्रिकंड भूमध्य सागर में अपनी तैनाती के हिस्से के तौर पर 13 सितंबर, 2025 को ग्रीस की सलामिस खाड़ी में पहुंचा था।
इस यात्रा के दौरान, आईएनएस त्रिकंड भारत और ग्रीस के बीच पहले द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग लेगा। इस पहल का उद्देश्य आपसी सहभागिता के साथ युद्धक क्षमताओं को बढ़ाना, सामरिक कौशल को परिष्कृत करना और परिचालन तालमेल को विस्तार प्रदान करना है।
आईएनएस त्रिकंड सलामीस खाड़ी में बंदरगाह प्रवास के दौरान, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग तथा आपसी सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से अनेक गतिविधियों में भाग लेगा। इनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत, योजनागत चर्चाएं, क्रॉस डेक दौरे और आपसी संपर्क को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना शामिल हैं। इसके बाद अभ्यास का समुद्री चरण आयोजित होगा।
जहाज त्रिकंड द्विपक्षीय अभ्यास पूरा होने के बाद इस समुद्री क्षेत्र में तैनाती के अगले चरण के लिए आगे बढ़ेगा।(साभार एजेंसी)