(नई दिल्ली)30मई,2024.
विकराल गर्मी के बीच दिल को बेहद सुकून देने वाली एक खबर सामने आई है.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार तय समय पर मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 30 मई को ही केरल में मॉनसून आने की बात कही थी और ऐसा ही हुआ. अब लोगों के मन में बस यही उत्कंठा है कि आखिर उत्तर प्रदेश में मॉनसून कब आएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है…..
ध्यातव्य है कि (IMD) के लखनऊ केंद्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने मॉनसून की जानकारी देते हुए बताया था कि, “मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है और कब तक दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है.”
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी
गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और संतरविदास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में भी भीषण लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.