“भूख हड़ताल” कर रहीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी

Dehli / NCR

(नई दिल्ली)25जून,2024.

एजेंसी के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में जल संकट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता-कार्यकर्ता आतिशी को देर रात लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के डॉक्टरों के पास लेकर पहुंचे हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आतिशी का ब्लड शुगर लेवल 46 से गिरकर 36 तक पहुंच गया था।

अनशन का चौथा दिनः वजन 2.2 किलो घटा

आतिशी का चार दिन बाद 2.2 किलो वजन कम हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। सोमवार को लोकनायक अस्पताल के डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री का वजन कम हो रहा है और उनकी स्थिति खराब है। बावजूद इसके, मंत्री ने अनशन खत्म करने से मना कर दिया।

हरियाणा से पानी की मांगः अनिश्चितकालीन अनशन जारी

21 जून से जल मंत्री आतिशी दिल्ली वालों को हरियाणा से उनके हक का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। डॉक्टरों ने बताया कि अनशन पर बैठने से पहले उनका वजन 65.8 किलो था, जो चौथे दिन घटकर 63.6 किलो पर पहुंच गया है। चार दिन में ब्लड शुगर लेवल में 28 यूनिट की गिरावट आई है।

अनशन का संकल्प दृढ़ः दिल्ली के पानी के लिए लड़ाई

भोगल के जंगपुरा में जल मंत्री आतिशी का अनशन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आतिशी ने कहा कि उनका स्वास्थ्य चाहे कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन अनशन का उनका संकल्प दृढ़ है। जब तक दिल्ली को अतिरिक्त पानी नहीं मिलता, तब तक अनशन जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

पानी की मांग को लेकर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। साथ ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना से वजीराबाद बैराज का संयुक्त दौरा करने की अपील की। पत्र में लिखा गया कि दिल्ली में इस वर्ष भयंकर गर्मी के चलते पानी का संकट पैदा हो गया है। इस वजह से दिल्लीवाले बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। दिल्ली को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है और यह पूरी तरह से हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है। दुर्भाग्यवश, दिल्ली को आवंटित पानी भी हरियाणा से नहीं मिल पा रहा है।

दिल्ली को पानी की जरूरतः हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर निर्भरता

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1005 एमजीडी है, जिसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है। कई दिन से दिल्ली को 100 एमजीडी पानी कम मिल रहा है। इससे 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली सरकार ने पानी की कमी दूर करने के लिए हर संभव कोशिश की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, केंद्रीय जल मंत्री से मिलने की कोशिश की और हिमाचल के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। हिमाचल अतिरिक्त पानी दिल्ली को देने को तैयार है, लेकिन हरियाणा वह पानी भी देने से इन्कार कर रहा है।(साभार समाचार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *