(नई दिल्ली) 30जून,2024.
T 20 वर्ल्डकप 2024 में फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर कर विश्वकप खिताब जीत लिया है।
फाइनल मैच का विवरण
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय रहते हुए चैंपियनशिप जीती। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी और भारत ने सात रन से मुकाबला जीत लिया।
विराट कोहली का आखिरी टी20 विश्व कप
विराट कोहली ने मैच के बाद घोषणा की कि यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप था। उन्होंने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, ऊपर वाला महान है। अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है।”
मैच का संक्षिप्त विवरण
भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।
मैच का निर्णायक मोड़
17वें ओवर में भारत ने मैच का रुख बदल दिया। 16 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 151 रन बना लिए थे। तब मिलर और क्लासेन क्रीज पर थे और आखिरी 24 गेंद में दक्षिण अफ्रीका को 26 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में क्लासेन को आउट किया और मात्र चार रन दिए। बुमराह ने 18वें ओवर में यानसेन को आउट किया और दो रन दिए। 19वें ओवर में अर्शदीप ने चार रन दिए। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन चाहिए थे। हार्दिक ने पहली ही गेंद पर मिलर को आउट किया और आखिरी गेंद पर रबाडा को आउट कर भारत को जीत दिलाई।
राहुल द्रविड़ की खुशी
राहुल द्रविड़ अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए जब विराट कोहली ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमाई। 29 जून की रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद कड़े फाइनल में भारत ने असंभव नजर आ रही जीत को संभव किया। राहुल द्रविड़ का बतौर कोच भारतीय टीम के साथ आखिरी दिन यादगार बन गया। द्रविड़ ने लंबे समय तक भारतीय टीम को बतौर बल्लेबाज मैच जिताए। बतौर कप्तान कई सीरीज जीती, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जिता पाए अब ये कसक उन्होंने कोच बनकर पूरी की।
टीम इंडिया का जोरदार जश्न
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली गर्मजोशी से गले मिले और भारत का जश्न जारी रहा। ट्रॉफी प्रेंजेटेशन के दौरान द्रविड़ ने सुर्खियों से दूर रहने की कोशिश की। हालांकि कोहली के आग्रह पर वह जश्न में शामिल हुए और अपना एक ऐसा रूप दिखाया जो क्रिकेट जगत ने पहले नहीं देखा था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने केंसिंग्टन ओवल में तिरंगे को एक साथ पकड़कर कैमरे के सामने पोज दिया। यह टी20 विश्व कप के उन क्षणों में से एक था जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों ने एक साथ जीत का जश्न मनाया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खचाखच भरे स्टेडियम में जश्न मनाया। कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप जीतने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान बन गए।(साभार)