(नई दिल्ली) 03 जुलाई,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार “लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल” के ऑर्गनाइजर्स ने शाहरुख खान को इवेंट में सम्मानित करने का ऐलान किया। स्विट्जरलैंड में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख को करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। शाहरुख खान ‘पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय एक्टर हैं।
इससे पहले इतालवी फिल्म मेकर फ्रांसेस्को रोसी, अमेरिकी सिंगर और एक्टर हैरी बेलाफोनेट और मलेशियाई डायरेक्टर त्साई मिंग-लियांग को यह सम्मान मिल चुका है।
बता दें कि 58 वर्षीय शाहरुख को 10 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
शाहरुख खान ने 30 नॉमिनेशंस में से 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।
2005 में शाहरुख खान को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
2020 में वे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने थे।
शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म ‘बाजीगर’ से की थी।(साभार एजेंसी)