(नई दिल्ली)16जुलाई,2024.
भारत में पहली बार 21-31 जुलाई, 2024 तक नई दिल्ली में यूनेस्को की प्रतिष्ठित विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन हो रहा है।
विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के अभिन्न अंग के रूप में और यूनेस्को, विश्व धरोहर शिक्षा कार्यक्रम के ढांचे में, संस्कृति मंत्रालय 2024 विश्व धरोहर युवा पेशेवर मंच की मेज़बानी कर रहा है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत एक उप-कार्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान, 14 से 23 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली में 21वीं सदी में ‘विश्व धरोहर : युवाओं का क्षमता निर्माण और अवसरों की खोज’ विषय पर युवा पेशेवर मंच की मेजबानी कर रहा है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर आज मुख्य अतिथि, संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री गोविंद मोहन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक श्री यदुबीर सिंह रावत, यूनेस्को के राजदूत श्री विशाल शर्मा, एएसआई के अपर महानिदेशक (पुरातत्व) श्री आलोक त्रिपाठी, एएसआई के अपर महानिदेशक श्री जान्हवीज शर्मा, यूनेस्को की परियोजना अधिकारी सुश्री इनेस यूसुफी भी उपस्थित थे।
इस दौरान, विश्व भर से 50 युवा पेशेवर (भारत से 20 और भारत से बाहर से 30) प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम हमारी प्राकृतिक और सांस्कृतिक विश्व विरासत की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन में युवा पेशेवरों की विशेषज्ञता, कौशल और क्षमताओं को बढ़ाएगा। वे विश्व विरासत और सतत विकास की वैश्विक अवधारणाओं पर चर्चा करेंगे और विषय की गहनता को जानेंगे। साथ ही स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ स्थानीय भारतीय विरासत और उसके प्रबंधन से स्वयं को परिचित करने का अवसर भी प्राप्त करेंगे।(साभारPIB)