(गोरखपुर UP)31जुलाई,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार गोरखपुर शहर में शामिल 10 नए वार्डों की सड़कें भी अब चमकेंगी। नगर निगम करीब 29 करोड़ रुपये से 10 वार्डों में सड़क और नालियां बनाएगा। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि सड़क और नाली निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत इन प्रस्तावों को शासन स्तर पर जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा मुताबिक इन नए वार्डों को शहरीकरण की सुविधाओं से सम्पन्न बनाने की निगम के सतत प्रयासों को गति मिलेगी।
रानीडीहा में 84.54 लाख और 1.41 करोड़ रुपये से दो सड़कें सीसी बनाने के साथ आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी। खोराबार में तीन सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां 2.57 करोड़, 29.57 लाख और 89.88 लाख रुपये से बनेंगी। झारखंडी टुकड़ा नंबर दो में 28.22 लाख और 56.51 लाख रुपये से दो सीसी सड़कें सीसी आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी। बड़गों में 1.32 करोड़ रुपये से, संझाई में 86.98 लाख रुपये से और शिवपुर में 1.68 करोड़ से क्रमश: एक-एक सीसी सड़क एवं आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी।
मोहनपुर में चार सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां क्रमश: 2.58 करोड़, 78.16 लाख, 63.30 लाख और 47.04 लाख रुपये से बनाई जाएंगी। गुलरिहा में चार सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां बनाने के लिए क्रमश: 1.28 करोड़, 1.05 करोड़, 16.76 लाख और 1.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना है। भरवलिया में तीन सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां क्रमश: 53.09 लाख, 30.15 लाख और 25.04 लाख रुपये से बनेगी। गायघाट में चार सड़कें और आरसीसी नालियां क्रमश: 87.30 लाख, 67.78 लाख, 1.01 करोड़ और 65.38 लाख रुपये से बनेगी। देवी प्रसाद नगर में चार सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां 52.51 लाख, 51.85 लाख, 01.04 करोड़ और 18.95 लाख रुपये से बनाए जाने का प्रस्ताव है(साभार अ.उ.एजेंसी)