( रायबरेली)19अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंचाहार (रायबरेली)। तकनीकी खराबी से एनटीपीसी परियोजना की बंद दो यूनिटों में एक शुरू हो गई है। दूसरी यूनिट को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।
एनटीपीसी में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की पांच यूनिटें स्थापित हैं। जबकि छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है। शनिवार सुबह यूनिट नंबर तीन के ब्वायलर में खराबी आ गई। इसके चलते यूनिट बंद करनी पड़ी। शनिवार रात करीब 12 बजे यूनिट नंबर एक में तकनीकी खराबी आई और यूनिट बंद हो गई।
दोनों यूनिटों से उत्पादन ठप हुआ तो परियोजना में बिजली संकट गहरा गया। परियोजना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खराबी की जांच की और लगभग दस घंटे बाद यूनिट नंबर एक रविवार सुबह दस बजे चालू कर दिया। परियोजना प्रबंधन यूनिट नंबर तीन को देर रात चालू करने की बात कह रहा है। फिलहाल परियोजना में 1340 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है। परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने बताया कि यूनिट नंबर एक चालू है जबकि तीसरी यूनिट को रात में चालू किया जाएगा।(साभार अ.उ.एजेंसी)