(लखनऊ)23अगस्त,2024.
एजेंसी के अनुसार हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। विमानन कंपनियां ठंड के मौसम में जम्मू से देश के पांच बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू कर सकती हैं। इन शहरों में लखनऊ, बंगलूरू, हिसार, हैदराबाद और जयपुर शामिल हैं। वर्तमान में इन शहरों के लिए जम्मू से कोई सीधी उड़ान नहीं है।
विमानन कंपनियों का मानना है कि अगर पर्याप्त संख्या में यात्री मिल गए तो इन शहरों के लिए साप्ताहिक या सप्ताह में दो दिन उड़ान का संचालन हो सकता है। हालांकि अभी तक इन उड़ानों की समय सारणी तय नहीं हुई है। जम्मू एयरपोर्ट से वर्तमान में प्रतिदिन 36 उड़ानों का संचालन हो रहा है।
अगर विंटर शेड्यूल में पांच शहर जुड़ते हैं तो फ्लाइट की संख्या 40 से अधिक हो जाएगी। इससे वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से जम्मू के बीच सीधी उड़ान के लिए एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड के साथ एमओयू भी हुआ है।
विंटर शेड्यूल में इन पांच शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है। विमानन कंपनियों ने इच्छा जताई है। प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद ही सुविधा शुरू हो सकेगी।(साभार अ.उ.एजेंसी)