(मेरठ)23अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। मेरठ में दो पालियों में 35 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सुबह 10 बजे से पहली परीक्षा शुरू हुई और 12 बजे खत्म होगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। सुबह आठ बजे से केंद्रों पर प्रवेश शुरू हो गया। साढ़े नौ बजे प्रवेश बंद कर दिया गया। सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।
सुबह आठ बजे से मोदीपुरम के डीएमजी इंटर कॉलेज में पुलिस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले पुलिस महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल द्वारा छात्र-छात्राओं की सघन चैकिंग करने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। पुलिस द्वारा यह भी चेतावनी दी जा रही है कि परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं केवल तीन ही चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड।
युवकों के हाथ में बंधी राखियां, कलावे, ब्रासलेट आदि भी खुलवा दिए गए।
सभी केंद्रों पर सुबह आठ बजे से एंट्री शुरू कर दी गई। कॉलेज के बाहर दोनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। पल्लवपुरम थाना पुलिस तैनात है। प्रधानाचार्य डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
परीक्षा को लेकर आईजी नचिकेता झा ने गुरुवार शाम को अधिकारियों के साथ बैठक भी की। आज परीक्षा केंद्रों पर डीएम, एसएसपी ने भी पहुंचकर जायजा लिया।(साभार अ.उ.एजेंसी)