(कानपुर)23अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से अहमदबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस हादसे के पीछे साजिश की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार दोपहर एनआईए के दो अधिकारियों ने सेंट्रल स्टेशन और घटनास्थल का जायजा लिया। ट्रेन के लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और गार्ड से पूछताछ की। यहां के बाद अधिकारी पनकी थाने भी गए और स्टाफ से जानकारी जुटाई।
बात दें कि पिछले सप्ताह शुक्रवार रात करीब ढाई बजे साबरमती एक्सप्रेस गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच पनकी में लोहे की पटरी से टकराकर ट्रैक से उतर गई थी। ट्रेन के इंजन समेत 22 डिब्बे डिरेल हो गए थे। प्रारंभिक जांच में साजिश की आशंका सामने आई है। इसके बाद पुलिस को यात्रियों समेत दो हजार लोगों के बयान लेने के निर्देश दिए गए। इस मामले की गंभीरता और इसमें साजिश की आशंका को लेकर एनआईए की टीम दोपहर में सेंट्रल स्टेशन पहुंची।
यहां उनके अधिकारियों ने लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट से पूरा घटनाक्रम जाना। उनसे बोल्डर से टकराने और इमरजेंसी ब्रेक लगाने संबंधित जानकारी ली। गार्ड से पूछा कि उन्होंने मौके पर क्या देखा था। उन्हें किस तरह की आवाज आई थी। यहां के बाद घटनास्थल पर गए। ट्रैक को देखा और पनकी पुलिस से भी जानकारी हासिल की(साभार अ.उ.एजेंसी)