(लखनऊ,UP)04अक्टूबर,2025.
पांच अक्तूबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से छह व सात अक्तूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। अक्तूबर के पहले सप्ताह के बाद प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पांच अक्तूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है जबकि छह अक्तूबर को अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस क्षेत्र में कई जिलों में भारी से अधिक भारी वर्षा हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। इसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, मेरठ और बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। बाकी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं। आसमान आमतौर पर साफ रहेगा, बीच-बीच मेें बादलों की आवाजाही हो सकती है।
भारी बारिश से कई फसलों को हो सकता है नुकसान
भारी बारिश की वजह से खेती को भी नुकसान हो सकता है। बुवाई की अवस्था में बारिश के कारण अगेती आलू की फसल में पानी भरने से बीज सड़ने व अंकुरण की कमी की संभावना है। खेतों में खड़ी गन्ना की फसल को भी भारी बारिश व तेज हवा नुकसान पहुंचा सकती है। खेत में जलभराव से धान, अरहर, मूंगफली, तिल, उर्द, मूंग, तोरिया और सब्जियों की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
वाराणसी में अक्तूबर में एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
अक्तूबर माह में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश वाराणसी में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, तीन अक्तूबर सुबह से चार अक्तूबर सुबह तक यहां रिकॉर्डतोड़ 187 मिमी. बारिश दर्ज की गई जो अक्तूबर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले यहां कभी इससे अधिक बारिश 24 घंटे के दौरान अक्तूबर ने नहीं दर्ज की गई।
यहां तेज झोकेंदार हवा (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
यहां मेघगर्जन और वज्रपात के आसार:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।(साभार एजेंसी)