(नई दिल्ली)23अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। दोनों देशों के बीच यह महत्वपूर्ण सीरीज इंग्लैंड में अगले साल जून से अगस्त के बीच खेली जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसका कार्यक्रम जारी किया। लीड्स में 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने पिछली बार 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था। उस वक्त टीम विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज खेलने गई थी।
अगले साल डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र का फाइनल मुकाबला लंदन में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड की टीमें इस खिताबी मैच के तुरंत बाद डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र की शुरुआत करेंगी। एजबस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रेफोर्ड और द ओवल अन्य चार टेस्ट मैचों के आयोजन स्थल हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रणनीतिक रूप से उन स्थानों पर मैच रखे हैं जहां इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों को विशेष लाभ मिलेगा। दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक बर्मिंघम के एजबस्टन में होगा। तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स मैदान पर होगा, जबकि मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रेफर्ड 23 से 27 जुलाई के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा। यह दौरा 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में अंतिम टेस्ट के साथ समाप्त होगा। सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में एक सप्ताह, जबकि तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिनों का अंतराल है जिससे खिलाड़ियों को तरोताजा होने का पूरा मौका मिल सके।(साभार एजेंसी)