(लखनऊ)25अगस्त,2024.
यूपी टी-20 प्रीमियर लीग को लेकर रविवार से 14 सितंबर तक यातायात में बदलाव किया गया है। इस दौरान ऑटो और टैक्सी शहीद पथ पर सवारी उतार व चढ़ा नहीं सकेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में यूपी टी-20 प्रीमियर लीग को लेकर रविवार से 14 सितंबर तक यातायात में बदलाव किया गया है। पुलिस की ओर से बदलाव के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
- क्रिकेट मैच के दौरान ऑटो और टैक्सी शहीद पथ पर सवारी उतार व चढ़ा नहीं सकेंगे।
- वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन अमूल तिराहे से अंसल सिटी के रास्ते जा सकेंगे।
- इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी वाहन शहीद पथ से अहिमामऊ चौराहा पर उतरकर एचसीएल तिराहा होते हुए स्टेडियम की ओर जा सकेंगे(साभार एजेंसी)