(गोरखपुर)29अगस्त,2024.
एजेंसी के समाचार के अनुसार आगामी दशहरा, दिवाली और छठ आदि त्योहारों को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन से अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी गई है। मंगलवार को दो ट्रेनों को मंजूरी मिली, जिसमें से एक गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल और दूसरी मऊ-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल है। इसके अलावा छपरा से जम्मू के उधम सिंह नगर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को भी त्योहारों के लिए एक्सटेंशन दिया गया है।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने मऊ-आनंद विहार टर्मिनस-मऊ त्योहार विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन मऊ से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और आनंद विहार टर्मिनस से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिए होगा।
यह ट्रेन मऊ से बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से सुबह सात बजे रवाना होगी। खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए रात में 8:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से रात में 12:25 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर तीन बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
इसके अलावा गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर त्योहार विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और अमृतसर से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 11 फेरों के लिए होगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान करेगी।
खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं., बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जलंधर सिटी से व्यास होते हुए सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्पेशल का बढ़ा फेरा
छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार छपरा से 28 सितंबर तक कर दिया गया है। छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्पेशल ट्रेन छपरा से शनिवार को दोपहर दो बजे प्रस्थान करती है और छपरा कचहरी से थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर आती है।
गोरखपुर स्टेशन से रात में 08:55 बजे प्रस्थान करती है। यह ट्रेन भी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जं., रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट होते हुए शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22:10 बजे पहुंचेगी।(साभार अ.उ.एजेंसी)