अंबेडकर नगर में हंगामा करने वाले तीन सभासदों की जा सकती है सदस्यता

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)29अगस्त,2024.

एजेंसी के अनुसार सद्दरपुर (अंबेडकरनगर)। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में बीते दिनों हंगामा करने वाले तीन सभासदों पर अब सदस्यता समाप्त होने की तलवार लटक गई है। तीनों सभासदों पर केस दर्ज होने के बाद डीएम ने उन्हें नोटिस देते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्ट जवाब मांगा है। कहा कि ऐसा न होने पर सदस्यता से हटाने के लिए आख्या शासन को भेज दी जाएगी।

बीते दिनों टांडा नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में हंगामे व मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस पर नगर परिषद अध्यक्ष की तरफ से अधिशासी अधिकारी डॉ. आशीष सिंह ने सभासद नसीम, मो. जाहिद उर्फ छोटू तथा जमाल कामिल उर्फ राजू के खिलाफ टांडा कोतवाली में केस दर्ज कराया था। इसमें तीनों सभासदों पर बोर्ड की गरिमा भंग करने के साथ ही मारपीट करने, महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने तथा नगर परिषद के विकास कार्यों में लगातार व्यवधान करने का आरोप लगाया था। केस दर्ज होने के बाद अब डीएम अविनाश सिंह ने तीनों सभासदों को अलग-अलग नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत सदस्यों को हटाए जाने के अधिकार के तहत नोटिस जारी कर दिया है। इसमें सभासदों से तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। उधर नगर परिषद के कई सभासदों ने सीएम को पत्र भेजकर नगर परिषद में मनमानी होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है(साभार अ.उ.एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *