(लखनऊ)31अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। 10 करोड़ की लागत से जिला स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के मानक का 400 मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक बनेगा। डीएम अविनाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया किया कि कटेहरी में आगामी दिनों में लगने वाले रोजगार मेले में 300 खिलाड़ियों को नौकरी भी मुहैया कराई जाएगी।
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय एकलव्य स्टेडियम के दिन बहुरने वाले हैं। यहां मैदान को ऊंचा करने की स्वीकृति बीते दिनों ही मिल गई थी। अब यहां एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक को जिला प्रशासन के प्रयासों से राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। डीएम ने बताया कि खेलो इंडिया अभियान के तहत एक जनपद एक खेल योजना में इस जिले का चयन एथलेटिक्स के लिए हुआ है। यहां से राष्ट्रीय स्तर तक जाने वाले खिलाड़ी नियमित रूप से निकलें, इसके लिए यहां चार सौ मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।
जिलाधिकारी अंबेडकर नगर ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं खिलाड़ियों के हित को लेकर काफी गंभीर हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को नौकरी दी जा रही है। खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने के क्रम में ही अब आगामी दिनों में कटेहरी ब्लाॅक में लगने वाले रोजगार मेले में नौकरी का भी मौका दिया जाएगा। बताया कि तीन तरह की नौकरी ऐसी होंगी जिसमें शारीरिक दक्षता व इंटरमीडिएट पास होना ही अनिवार्य होगा। ऐसे करीब 300 खिलाड़ियों को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी मुहैया कराई जाएगी।(साभार अ.उ.एजेंसी)