यूपी सरकार प्रधानों की 12 लंबित मांगों के सापेक्ष 11 पर सहमत

UP / Uttarakhand

(लखनऊ) 31अगस्त,2024.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोक भवन, लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ संवाद हुआ। इस बैठक में ग्राम प्रधानों की 12 प्रमुख मांगों पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें से 11 पर सरकार ने सहमति जताई। इस बैठक के बाद, 30 अगस्त 2024 को वाराणसी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने वाराणसी के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की और लखनऊ बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तृत जानकारी साझा की।

बैठक के दौरान लिए गए मुख्य निर्णय:

बिजली बिल में राहत- ग्राम सभा के विद्यालयों और पंचायत भवनों के बिजली बिल अब कमर्शियल दर से मुक्त कर दिए गए हैं।

प्रबंधन समिति में भागीदारी- ग्राम प्रधानों को अब प्राथमिक विद्यालयों की प्रबंधन समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।

धनराशि की आवंटन- राज्य सरकार ने 13,000 छोटी ग्राम पंचायतों को 5 से 6 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।

तालाब पट्टा प्रक्रिया का सरलीकरण- अब ग्राम सभा की तालाब पट्टा प्रक्रिया
उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम सभा के प्रस्ताव पर की जाएगी, और संबंधित धनराशि सीधे ग्राम सभा के खाते में जमा होगी।

जिला योजना में भागीदारी- जिला योजना में अब दो ग्राम प्रधानों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।

पुलिस विभाग के साथ समन्वय बैठक- हर महीने पुलिस विभाग और उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन होगा।

मनरेगा भुगतान में सुधार- एमजी मनरेगा के अंतर्गत सभी भुगतान ग्राम सभा के माध्यम से किए जाएंगे।

ग्राम प्रधान का मानदेय और पेंशन- ग्राम प्रधानों के मानदेय, भत्ते और पेंशन को पुनः बहाल किया जाएगा।

प्रोटोकॉल का दर्जा- ग्राम प्रधानों को प्रोटोकॉल का दर्जा दिया जाएगा, जिससे उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी।

प्रधान सचिवालय का निमार्ण- प्रदेश के ग्राम प्रधानों के लिए लखनऊ में प्रधान सचिवालय का निर्माण होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अखिलेश सिंह, गणेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष वाराणसी राकेश कुमार सिंह, वाराणसी मंडल प्रभारी घनश्याम पांडे, और जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *