(लखनऊ) 03सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 48 लाख अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों से निशुल्क यात्रा करवाई गई। इससे रोडवेज के 75 करोड़ रुपये का व्यय भार पड़ा। इसमें लखनऊ में 2,87,832 टिकट जारी किए गए, जिससे लखनऊ परिक्षेत्र पर 5,33,81,497 रुपये का व्यय आया। दरअसल, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसों में निशुल्क यात्रा कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों को बसों की सुविधा उपलब्ध कराई।
उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन ने सफर करने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा जारी किया। रोडवेज के 20 परिक्षेत्रों में अभ्यर्थियों को कुल 48,00,170 टिकट जारी किए गए। इसके एवज में 75,09,42,956 रुपये का भार रोडवेज पर पड़ा। रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परीक्षार्थियों की यात्रा के दौरान स्टेशनों पर उनके लिए सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा गया। परीक्षा सकुशल हुई, इसमें परिवहन अधिकारियों की भूमिका उल्लेखनीय रही।(साभार एजेंसी)