(गोरखपुर) 03सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार यूपी एटीएस की टीम ने गोरखपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी स्टांप और टिकट छापने का धंधा करते थे। दोनों ही मूल रुप से बिहार के सीवन जिले के रहने वाले हैं। इनके फर्जी स्टांप और टिकट का नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली में भी फैला है। इसमें नवाब उर्फ राजू 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश भी था।
गिरफ्तार गिरोह के सरगना आरजू उर्फ लालू और उसके एक साथी राजू कुमार यादव के पास से एटीएस ने 6.94 लाख रुपये के फर्जी स्टांप, 72 हजार रुपये का फर्जी स्टांप टिकट, एक चार पहिया गाड़ी और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस गिरोह के 6 सदस्यों को सीओ कैंट अंशिका वर्मा की टीम ने अभी हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।(साभार एजेंसी)